शराब बिक्री का विरोध करना युवक को पड़ा महंगा, अपराधियों ने कंधे में मारी गोली; इलाके में मचा हडकंप

शराब बिक्री का विरोध करना युवक को पड़ा महंगा, अपराधियों ने कंधे में मारी गोली; इलाके में मचा हडकंप

MUNGER : बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। राज्य के अंदर कहीं भी शराब पीना या उससे जुड़ा किसी भी तरह का कारोबार करना गैरकानूनी माना गया है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मुंगेर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां ग्रामीण द्वारा अवैध शराब बिक्री का विरोध करने पर उसकी गोली मारकर घयाल कर दिया गया है। जिसके बाद इसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 


मिली जानकारी के अनुसार,मुंगेर में शराब बिक्री का विरोध करने पर कोतवाली थाना अंतर्गत शादीपुर में सोमवार की देर रात इलेक्ट्रीशियन दुकानदार 50 वर्षीय संजय कुमार को अपराधी ने गोली मारकर घायल कर दिया। गोली उनके कंधे में लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां डॉक्टर द्वारा घायल को एक्सरे कराने के लिए भेजा गया है। एक्सरे के बाद ही पता चल पाएगा की गोली कंधे में फसी है या कंधा को छूते हुए निकल गई है। 


वहीं, घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना की पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। घायल द्वारा बताया गया कि विक्की राम द्वारा शराब की बिक्री की जाती है शराब बिक्री का वह हमेशा विरोध करते हैं। इसी के आक्रोश में आकर विक्की राम द्वारा उन पर कातिलाना हमला किया गया है। 


घायल ने बताया कि रात में जब वह दुकान बढ़ा रहे थे तभी विक्की राम पीछे से आया और उनका निशाना बनाते हुए गोली चला दिया।इधर, इस मामले में  कोतवाली थाना अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि घायल के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर कारवाई की जाएगी। जल्द ही इस मामले में जो भी आरोपी है पुलिस उसे अरेस्ट कर कानून कारवाई करेगी।