ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: राम के बाद अब सीता की बारी: 8 अगस्त को सीता जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का शिलान्यास करेंगे अमित शाह बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़, सॉल्वर-ऑपरेटर समेत तीन गिरफ्तार Patna News: पटना में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ रेटिना कॉन्क्लेव, आंखों की बीमारियों पर हुई व्यापक चर्चा Patna News: पटना में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ रेटिना कॉन्क्लेव, आंखों की बीमारियों पर हुई व्यापक चर्चा Bihar News: बिहार के 6 छोटे एयरपोर्ट को मिलेगा नया जीवन, उड़ान योजना के तहत केंद्र सरकार ने बनाया बड़ा प्लान Bihar News: बिहार के 6 छोटे एयरपोर्ट को मिलेगा नया जीवन, उड़ान योजना के तहत केंद्र सरकार ने बनाया बड़ा प्लान Patna News: पटना में अजब प्रेम की गजब कहानी, गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे BPSC शिक्षक की लोगों ने मंदिर में कराई शादी Patna News: पटना में अजब प्रेम की गजब कहानी, गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे BPSC शिक्षक की लोगों ने मंदिर में कराई शादी Bihar Politics: VIP नेता संजीव मिश्रा ने दीनबंधी में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, लोगों से लिया फीडबैक Bihar Politics: VIP नेता संजीव मिश्रा ने दीनबंधी में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, लोगों से लिया फीडबैक

शराबी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, आरोपी को छुड़ा ले गई भीड़

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 20 Mar 2024 08:46:53 AM IST

शराबी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, आरोपी को छुड़ा ले गई भीड़

- फ़ोटो

MUNGER : बिहार में शराबबंदी कानून लागु है। राज्य के अंदर कहीं भी शराब पीना या इससे जुड़ा किसी भी तरह का कोई भी कारोबार करना गैरकानूनी माना गया है। इसको लेकर कठोर सजा का भी प्रवाधान है। लेकिन, इसके बाबजूद इस कानून और नियमों की हकीकत क्या है वह किसी से छुपा हुआ नहीं है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मुंगेर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां शराबी को पकड़ने गई पुलिस पर जानलेवा हमला किया गया है।


मिली जानकारी के अनुसार, मुंगेर जिले के वासुदेवपुर थाना की गश्ती टीम पर चंडीस्थान साहनी टोला के ग्रामीणों ने हमला कर शराब के नशे में पकड़ाए आरोपी को जबरन छुड़ा लिया। इस दौरान ग्रामीणों की पत्थरबाजी में जहां वासुदेवपुर थाना का गश्ती वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं गश्ती में शामिल पीटीसी अनिल सिंह, पीटीसी सुनील कुमार सहित पांच पुलिस जवान घायल हो गए। 


वहीं,ग्रामीणों के उग्र रूप को देखते हुए पुलिस को वापस लौटना पड़ा। बाद में घायल पांचों पुलिस जवानों को देर रात सदर अस्पताल में इलाज कराया गया। इस मामले में घायल पीटीसी जवान अनिल सिंह के बयान पर वासुदेवपुर थाना में पुलिस पर हमला करने, पुलिस अभिरक्षा से आरोपी को जबरन छुड़ा ले जाने तथा सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में 13 नामजद सहित दो दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले में दो नामजद अभियुक्त विक्की साहनी और अमन साहनी को गिरफ्तार कर लिया है।


बताया जा रहा है कि, पुलिस को यह सूचना मिली थी कि वासुदेवपुर थाना को चंडीस्थान साहनी टोला के समीप शराब पीकर हंगामा किया जा रहा है। इसके बाद वासुदेवपुर थाना की गश्ती टीम साहनी टोला पहुंची। वहां जितेन्द्र उर्फ लोलो साहनी शराब पीकर हंगामा करते पाया गया। ब्रेथ एनेलाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर जब पुलिस उसे अभिरक्षा में लेकर थाना लाने लगी तभी महिलाएं सहित करीब 20-25 की संख्या में ग्रामीण वहां जमा हो गए और पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। 


उधर,  पुलिस अभिरक्षा में पकड़ाए आरोपी जितेन्द्र उर्फ लोलो को भीड़ ने पुलिस से छुड़ाकर भगा दिया। पत्थरबाजी में वासुदेवपुर थाना के पीटीसी अनिल सिंह, पीटीसी सुनील कुमार सहित गश्ती में शामिल तीन अन्य पुलिस घायल हो गए। जबकि पत्थर लगने से पुलिस गश्ती वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद ग्रामीणों का उग्र रूप देख पुलिस वहां से वापस लौट गई। बाद में सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में वासुदेवपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि घायल पीटीसी अनिल सिंह के बयान पर जितेन्द्र उर्फ लोलो साहनी, विक्की साहनी, अमन साहनी सहित 13 नामजद और 12-13 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।