शिवसेना ने राज्यपाल से की मुलाकात, समर्थन पर पत्ते खोलेगी कांग्रेस, सावंत ने दिया मोदी कैबिनेट से इस्तीफा

शिवसेना ने राज्यपाल से की मुलाकात, समर्थन पर पत्ते खोलेगी कांग्रेस, सावंत ने दिया मोदी कैबिनेट से इस्तीफा

MUMBAI : इस वक्त की बड़ी खबर महाराष्ट्र के सियासी गलियारे से आ रही है. जहां उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने पार्टी के कई नेताओं के साथ राज्यपाल से देर शाम मुलाकात की. उधर दूसरी ओर शिवसेना नेता सावंत ने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस और एनसीपी के समर्थन से शिवसेना सरकार बनाने की सोच रही है. वहीं, दिल्ली में कांग्रेस की भी बैठक चल रही है. महाराष्ट्र में शिवसेना को समर्थन देने के मामले में मीटिंग के बाद कांग्रेस अपने पत्ते खोलेगी. 


दिल्ली में कांग्रेस की हो रही बैठक पर देशभर की निगाहें टिकी हैं. यह मीटिंग काफी अहम् मानी जा रही है. मोदी कैबिनेट से सावंत के इस्तीफे के बाद कयास और भी तेज हो गए हैं. दिल्ली में कांग्रेस की दूसरी बैठक खत्म हो चुकी है जिसमें महाराष्ट्र के तमाम पार्टी नेता पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि इस बैठक में ही शिवसेना को समर्थन देने पर फैसला किया गया है. लेकिन पार्टी की ओर से अभी आधिकारिक बयान नहीं आया है. 


कांग्रेस के फैसले के बाद एनसीपी भी अपना निर्णय लेगी. अगर दोनों पार्टियां शिवसेना को समर्थन देने के लिए राजी हो जाती हैं तो आज शाम तक ही महाराष्ट्र में सरकार गठन पर तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी.