शिवसेना-बीजेपी का रिश्ता टूटने पर बोले नीतीश... महाराष्ट्र से मतलब नहीं

शिवसेना-बीजेपी का रिश्ता टूटने पर बोले नीतीश... महाराष्ट्र से मतलब नहीं

PATNA : महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बीजेपी-शिवसेना आमने-सामने है. महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच 30 साल पुरानी दोस्ती का द एंड हो गया है. मुख्यमंत्री पद पर सहमति नहीं बनने के बाद शिवसेना और बीजेपी के रास्ते अलग हो गए हैं.


इसी बीच जब बिहार के सीएम नीतीश कुमार से शिवसेना के NDA से अलग होने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इससे कन्नी काट ली. नीतीश कुमार ने कहा कि 'यह उनका मामला है, इस पर हम क्या बोलें'.


आपको बता दें कि एनसीपी-कांग्रेस के समर्थन से शिवसेना ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने की तैयारी कर ली है. सूत्रों के मुताबिक एनसीपी ने शिवसेना के सामने एनडीए छोड़ने की शर्त रखी थी. जिसके लिए शिवसेना तैयार हो गई है. वहीं मोदी सरकार में शिवसेना कोटे से मंत्री अरविंद सावंत ने अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है.