ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: ‘वो खुद पागल हो चुका है, दूसरों को क्या पागल बनाएंगे’, खेसारी लाल यादव पर पवन सिंह का पलटवार Bihar Election 2025: ‘वो खुद पागल हो चुका है, दूसरों को क्या पागल बनाएंगे’, खेसारी लाल यादव पर पवन सिंह का पलटवार क्या BJP में जायेंगे तेजप्रताप? रविकिशन से दूसरी बार मुलाकात, एक दूसरे ने की कान में बात, कहा..महादेव जी सब तय करले बा Bihar Election 2025: ‘दुनिया की कोई ताकत बिहार में NDA की सरकार बनने से नहीं रोक सकती’, रोहतास में राजनाथ सिंह की हुंकार Bihar Election 2025: स्ट्रांग रूम का वीडियो शेयर कर आरजेडी ने गड़बड़ी के लगाए आरोप, DM ने दिए जांच के आदेश Bihar Election 2025: स्ट्रांग रूम का वीडियो शेयर कर आरजेडी ने गड़बड़ी के लगाए आरोप, DM ने दिए जांच के आदेश Bihar News: अपने घर 'मगध' में ही फंसे मांझी...'अतरी' में दांव पड़ रहा उल्टा ! चहेते कैंडिडेट के खिलाफ NDA वोटर्स में भारी नाराजगी..सबक सिखाने की तैयारी Bihar election 2025 : पवन सिंह और खेसारी लाल यादव में कौन है ज्यादा अमीर? जानिए दोनों की संपत्ति और राजनीतिक जुड़ाव Train Accident: बिहार में मिलिट्री गुड्स ट्रेन के दो खाली डिब्बे पटरी से उतरे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी पटना में जिम के गेट पर झोले में मिली नवजात: मच्छरों से सूजा चेहरा देखकर जिम ऑनर ने गोद लिया, नाम रखा ‘एंजल’

शिवदीप लांडे ने कोसी क्षेत्र के 30 कुख्यात अपराधियों की बना ली सूची, गिरफ्तारी के लिए एसपी को दिया टास्क

1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Wed, 02 Feb 2022 10:20:14 AM IST

शिवदीप लांडे ने कोसी क्षेत्र के 30 कुख्यात अपराधियों की बना ली सूची, गिरफ्तारी के लिए एसपी को दिया टास्क

- फ़ोटो

SAHARSA: कोसी क्षेत्र अंतर्गत सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिले के कुल 30 कुख्यात चिन्हित अपराधियों की सूची डीआईजी ने जारी किया है। सभी अपराधियों के ऊपर हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज है। वे सभी अपराधी फिलहाल जेल से बाहर है। कोसी प्रमंडल के डीआईजी शिवदीप वामनराव लांडे के निर्देश एवं तीनों जिले के एसपी से मिली अपराधियों की सूची के आधार पर उनके द्वारा पहली लिस्ट जारी की गई है। सभी 30 मोस्टवांटेड कुख्यात अपराधी है। इन सभी अपराधकर्मियों को उनके कार्य योजना के तहत गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रमंडल के तीनों जिले के 30 कुख्यात अपराधकर्मियों की सूची बनाई गई है। सभी की गिरफ्तारी के लिए संबंधित एसपी को निर्देश जारी किया गया है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी। उन्हें जेल भेजा जाएगा। 


सहरसा के किन अपराधियों की जारी हुई सूची

सहरसा के कुल 10 कुख्यात अपराधकर्मियों की लिस्ट एसपी को भेजी गई है। जिनकी गिरफ्तारी का निर्देश जारी किया गया है। जिनमें सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के घोघसम ग्राम गांव निवासी गणेश यादव के पुत्र इंदल यादव, सदर थाना क्षेत्र के डुमरैल मोहल्ला निवासी मणिकांत चौधरी के पुत्र सुमन बबुआन, बसनही थाना क्षेत्र के दोतरा गांव निवासी स्व बासो मंडल के पुत्र भानु मंडल, सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सुखासनी गांव निवासी जुगेश्वर यादव के पुत्र पंकज यादव, सौरबाजार थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव निवासी स्व शिव प्रसाद यादव के पुत्र विन्देश्वरी यादव, सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सुखासनी गांव निवासी सिकंदर यादव के पुत्र जग्गा यादव, सदर थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह हाई स्कूल रोड, गंगजला, वार्ड नंबर 16 निवासी राजेंद्र चौधरी के पुत्र सिद्धार्थ कुमार उर्फ पियूष हंटर, सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र अंतर्गत काशनगर ओपी क्षेत्र के अरसी गांव निवासी गणेश यादव के पुत्र मुकेश यादव, नवहट्टा थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव निवासी सुरेंद्र मोहन झा के पुत्र रोहित झा और सौरबाजार थाना क्षेत्र के आर्रहा गांव निवासी पपलू यादव के पुत्र चंदन यादव की गिरफ्तारी का निर्देश सहरसा एसपी को दिया गया है।


सुपौल जिले के कौन है 10 मोस्टवांटेड अपराधी

वही सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरिया गांव, वार्ड नंबर 5 निवासी शिव चंद्र यादव के पुत्र आशीष कुमार, त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव, वार्ड नंबर 5 निवासी कदम लाल यादव के पुत्र रमेश यादव, त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के भूड़ा गांव, वार्ड नंबर 10 निवासी विक्रम यादव के पुत्र मनोज यादव उर्फ बम बम यादव, त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया गांव, वार्ड नंबर 9 निवासी सीतानंद यादव के पुत्र प्रिंस यादव,  छातापुर थाना क्षेत्र के गिरधपट्टी गांव, वार्ड नंबर 3 निवासी मोहन सिंह के पुत्र तरुण कुमार, सुपौल नदी थाना क्षेत्र के पंचगछिया गांव निवासी सत्य नारायण यादव के पुत्र अभिरंजन यादव, मधुबनी जिले के अंधरा मठ थाना क्षेत्र अंतर्गत महथौर गोठ गांव निवासी विष्णु देव यादव के पुत्र देवेंद्र कुमार यादव, राघोपुर थाना क्षेत्र के धरहारा गांव निवासी महेश्वरी यादव के पुत्र डंकल यादव, त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बरहकुरवा गांव निवासी झटकू यादव के पुत्र दिनेश यादव एवं बीरपुर थाना क्षेत्र के भीमनगर गांव, वार्ड नंबर 4 निवासी निरंजन मुखिया के पुत्र रंजीत कुमार मुखिया की गिरफ्तारी के लिए सुपौल एसपी को निर्देशित किया गया है।


मधेपुरा के वे 10 मोस्टवांटेड अपराधी

वहीं डीआईजी द्वारा मधेपुरा जिले में भी 10 चयनित कुख्यात अपराधियों की सूची एसपी को भेजी गई है। जिसमें बिहारीगंज थाना क्षेत्र के सरौनी कला गांव निवासी नवल किशोर मंडल उर्फ राजीव रंजन के पुत्र नवीन मंडल, बिहारीगंज थाना क्षेत्र के सिंदुरिया टोला, हथिऔंधा गांव निवासी स्व जय नारायण यादव के पुत्र प्रमोद यादव, उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के शेखपुर गोसाई टोला के मूल निवासी एवं वर्तमान में ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के विषवाड़ी गांव निवासी स्व बिल्लो यादव के पुत्र जनेश्वर यादव, आलमनगर थाना क्षेत्र के पुरैनी वासा गांव निवासी स्व लेखन ठाकुर के पुत्र अशोक ठाकुर, आलमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रतवारा ओपी क्षेत्र के गंगापुर लूटना टोला गांव निवासी कैलाश पटेल के पुत्र प्रफुल्ल पटेल, उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के शेखपुर चमन गोसाई टोला गांव निवासी स्व टूनमुन यादव के पुत्र मिथलेश यादव, उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के शेखपुर चमन, गोसाई टोला गांव के मूल निवासी एवं वर्तमान में ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के विषवाड़ी गांव निवासी स्व जियाउल यादव के पुत्र शंकर यादव उर्फ शंकर कुमार सुमन, गम्हरिया थाना क्षेत्र के बेंगहा गांव निवासी स्व राम जी यादव के पुत्र अनमोल यादव, त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लतौना गांव, वार्ड नंबर 3 निवासी स्व देवनारायण चौधरी के पुत्र मुरारी चौधरी एवं शंकरपुर थाना क्षेत्र के मधैली गांव निवासी जय नारायण यादव के पुत्र अंकज कुमार उर्फ लल्लू यादव की गिरफ्तारी का निर्देश मधेपुरा एसपी को दी गई है। सूची में ऐसे अपराधी भी शामिल हैं, जिनके खिलाफ शराबबंदी कानून के मामले दर्ज हैं।