शिवानंद तिवारी की पत्नी को देखने नीतीश और तेजस्वी पहुंचे हॉस्पिटल, दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में की मुलाकात

शिवानंद तिवारी की पत्नी को देखने नीतीश और तेजस्वी पहुंचे हॉस्पिटल, दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में की मुलाकात

PATNA : आरजेडी के सीनियर लीडर और पूर्व मंत्री शिवानंद तिवारी की पत्नी विमला तिवारी की तबीयत अचानक खराब हो गई है. शिवानंद की पत्नी को राजधानी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शिवानंद की पत्नी का हालचाल लेने सर गंगाराम हॉस्पिटल पहुंचे. बताया जा रहा है कि लालू यादव ने भी फोन पर बातचीत की है. मुलाकात की एक्सक्लूसिव तस्वीरें सामने आने के बाद कई सारे कयास लगाए जा रहे हैं.



मुख्यमंत्री नीतीश को इस वक़्त दिल्ली में मौजूद हैं. बीते दिन वह बिहार के 11 सदस्यीय शिष्टमंडल के साथ पीएम मोदी से मुलाकात करने पहुंचे थे. मुलाकात के बाद सीएम को इस बात की खबर मिली कि आरजेडी के कद्दावर नेता शिवानंद तिवारी की पत्नी और राजद के विधायक राहुल तिवारी उर्फ़ मंटू तिवारी की मां विमला तिवारी की तबीयत अचानक खराब हो गई है. यह खबर मिलते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फ़ौरन अपने काफिले के साथ सर गंगाराम अस्पताल के लिए रवाना हुए और उन्होंने हॉस्पिटल में जाकर शिवानंद की पत्नी का कुशलक्षेम जाना. 





फर्स्ट बिहार के पास मुलाकात की एक्सक्लूसिव तस्वीरें हैं. इस तस्वीरों में सीएम नीतीश राजद नेता शिवानंद तिवारी और उनकी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी देर तक हॉस्पिटल में रुके थे और उन्होंने विमला तिवारी का इलाज कर रहे डॉक्टरों से भी बातचीत की और उपचार के बारे में जानकारी ली.



मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव भी सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे और दोनों नेताओं ने शिवानंद की पत्नी का हाल जाना. बताया जा रहा है कि इस दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने भी फोन पर बातचीत की और शिवानंद की पत्नी की तबीयत के बारे में जानकारी ली. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव काफी देर तक हॉस्पिटल में रुके थे. 



शिवानंद तिवारी ने कहा कि दस साल पहले वर्ष 2011 में मेरी पत्नी विमला देवी का किडनी ट्रांसप्लांट सर गंगाराम अस्पताल में ही हुआ था. तबीयत खराब होने पर पिछले दिनों पटना के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करायाथा. अब दिल्ली में भर्ती हैं. डॉक्टरों ने फेफड़े में इन्फेक्शन बताया है. इनका इलाज चल रहा है. फिलहाल उनकी तबीयत अभी स्थिर है.


गौरतलब हो की एक टाइम पर शिवानंद तिवारी नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते थे. साल 2010 में उन्होंने राजद का हाथ छोड़ जदयू का दामन थामा था. लेकिन जब वो एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, उस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर टिप्पनी कर दी थी, जिसके बाद उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया और 2014 में एक बार फिर शिवानंद ने राजद में विलय किया. आपको हम बता दें की राजद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवानंद तिवारी लालू यादव के भी बेहद करीबी हुआ करते थे. अब ये तो आने वाला वक्त में ही पता चलेगा कि बिहार के सियासत में क्या कुछ होता है.


वहीं दूसरी ओर बात करें तो, इन दिनों जगदानंद, शिवानंद तिवारी और संजय यादव इन दिनों तेज प्रताप की आंखों का कांटा बने हुए हैं. पार्टी नेताओं और परिवार के सदस्यों से नाराज चल रहे लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने राजद के  सीनियर लीडर शिवानंद तिवारी को भी लपेटे में ले लिया. उन्होंने कहा कि शिवानंद तिवारी जदगानंद सिंह के समर्थन में बयान दे रहे हैं. 


तेज प्रताप ने कहा कि ये वही शिवानंद तिवारी हैं जिन्होंने लालू यादव को जेल भिजवाया था. वो तो शुरू से पार्टी को तोड़ने की कोशिश में लगे हैं. ऐसे लोग कर भी क्या सकते हैं. हम आपको याद दिला दें कि इससे पहले स्व. रघुवंश प्रसाद सिंह के बारे में भी तेजप्रताप यादव आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुके हैं. जगदानंद पर तो लगातार निशाना साध रहे हैं औऱ अब शिवानंद तिवारी को भी लपेटे में ले लिया है.