शिक्षक भर्ती घोटाला में ED का बड़ा एक्शन, 365 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

शिक्षक भर्ती घोटाला में ED का बड़ा एक्शन, 365 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

DESK : पश्चिम बंगाल में हुए शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी ने बड़ा एक्शन लिया है। ईडी ने इस घोटाले से जुड़ी कुल 365.6 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त कर ली है। ईडी ने जानकारी दी है कि उसने इस मामले में पहले 135 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की थी और अब 230 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी को अटैच किया गया है। 


ईडी के मुताबिक, अबतक जिन लोगों की संपत्ति जब्त की गई है, उसमें प्रसन्न कुमार रॉय और शांति प्रसाद सिन्हा की जमीन और फ्लैट शामिल हैं। इसके अलावा टीएमसी के तीन विधायकों को ईडी अबतक अरेस्ट कर चुकी है। जबकि एक अन्य की भूमिका की जांच की जा रही है। आरोप है कि इस मामले में प्रसन्न कुमार रॉय ने मुख्य बिचौलिये की भूमिका निभाई थी। जबकि शांति प्रसाद सिन्हा उस वक्त पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग के सलाहकार थे। जिनकी भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर ईडी ने उन्हें अरेस्ट किया था।


साल 2022 के मई महीने में हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच शुरू की थी। मनी लॉन्ड्रिंग का एंगल सामने आने के बाद ईडी ने भी इस केस की जांच शुरू की थी। इस मामले में पूर्व शिक्षामंत्री पार्थ चटर्जी समेत टीएमसी के तीन विधायकों को अरेस्ट किया जा चुका है। फिलहाल सभी लोग न्यायिक हिरासत में हैं। सीबीआई और ईडी ममता बनर्जी के सबसे छोटे भाई अमित बनर्जी के बेटे टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी से भी पूछताछ कर चुकी है।