श्रेयसी सिंह ने धान खरीद में गड़बड़ी का मामला सदन में उठाया, सरकार बोली.. किसानों के साथ धोखा नहीं होगा

श्रेयसी सिंह ने धान खरीद में गड़बड़ी का मामला सदन में उठाया, सरकार बोली.. किसानों के साथ धोखा नहीं होगा

PATNA : बिहार में धान खरीद के दौरान गड़बड़ी को लेकर बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह ने आज बिहार विधानसभा में सवाल किया. श्रेयसी सिंह का सवाल उनके विधानसभा क्षेत्र जमुई से जुड़ा हुआ था. बीजेपी की युवा विधायक और महिला शूटर ने कहा कि धान खरीद के दौरान अधिकारी किसानों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं.

श्रेयसी सिंह के इस आरोप के बाद बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने सदन में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जिन किसानों से धान की खरीद की जाती है उनके हस्ताक्षर या फिर अंगूठे के निशान प्राप्ति रसीद पर कराई जाती है. जो पेमेंट होता है वह ऑनलाइन तरीके से होता है और इसमें किसी तरह की गड़बड़ी की कोई आशंका नहीं है. कृषि मंत्री ने कहा कि बिहार में किसानों के साथ धोखा नहीं हो सकता है.

इस मामले पर पूरक सवाल उठाते हुए आरजेडी के आलोक मेहता ने धान खरीद में गड़बड़ी का मामला अन्य जगहों से भी आने की बात कही. आलोक मेहता ने कहा कि धान खरीद के दौरान किसानों की बजाए बिचौलियों को मदद मिल रही है. इसके जवाब में कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि ऐसा नहीं होगा और हम बिहार में किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे.