शेखपुरा के बिजली ऑफिस में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

शेखपुरा के बिजली ऑफिस में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

SHEKHPURA: खबर शेखपुरा से है, जहां बिजली ऑफिस के ऊपरी तल्ले में आग लग गई। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मामला शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के बिजली ऑफिस का है। बिजली ऑफिस के ऊपर तल्ले में रसोई गैस रिसाव से अगलगी की घटना घटी, जिसमें लाखों का नुकसान हो गया। 



घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ शेखपुरा में बिजली ऑफिस के ऊपरी तल्ले में आग लग गई। हैसे ही लोगों ने आग की लपटों को देखा वे इधर-उधर भागने लगे। बरबीघा थाना क्षेत्र में एक बिजली ऑफिस है। जहां ऊपर तल्ले में आग लग गई। बताया जा रहा है कि रसोई गैस रिसाव से ये घटना घटी है, जिसमें लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है। 



बताया जाता है कि बिजली ऑफिस के ऊपरी तल्ले में एक परिवार किराए में रह रहा है। इसी बीच घर में खाना बनाने के दौरान जैसे ही रसोई गैस को जलाया इसी बीच आग लग गई। इस दौरान पूरा मकान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने अनुपालन में इसकी सूचना स्थानीय दमकल की टीम को दी, जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। तब तक लाखों का नुकसान हो चुका था। बिजली विभाग के एसडीओ ने कहा कि बिजली कार्यालय के ऊपरी तल्ला में आग लगने से बिजली विभाग  को कोई क्षति नहीं हुई है।