PATNA CITY: पटनासिटी के गौरीचक थाना थाना क्षेत्र के कोली गांव में एक युवक की रहस्मय मौत से आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। थाना परिसर में शव रखकर जमकर हंगामा मचाया। और परिजनों को गुमराह किए जाने का आरोप पुलिस पर लगाया। वही युवक की हत्या किए जाने की बात कही। आक्रोशित लोगों ने इस दौरान पटना-गया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की।
हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पटना सदर ASP ने पूरे मामले की छानबीन की और परिजनों को इंसाफ दिलाने की बात कही। पुलिस ने मृतक की पहचान सैदलपुर निवासी 18 वर्षीय अंकित कुमार के रूप में की है। जो अपने घर सैदलपुर से दोस्तों के साथ पटना जाने के लिए निकला था। आक्रोशित लोगों का कहना है कि युवक की गोली मारकर हत्या की गयी है। हत्या की वारदात को सड़क हादसे में मौत का रूप दिया गया है। परिजनों से बिना जानकारी दिए पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराना चाह रही थी।
वही सदर ASP ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आएगी और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ASP ने परिजनों को समझाबुझा कर शांत कराया। जिसके बाद यातायात बहाल कराया गया।
दरअसल मामला यह है कि गौरीचक थाना क्षेत्र के कोली गांव के पास सड़क दुर्घटना मान कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेज दिया। जहां युवक के शरीर पर गोली के निशान पाए जाने पर परिजन भड़क गए और बिना पोस्टमार्टम कराए शव को उठा कर गौरीचक थाने ले गए। जहां थाना परिसर में शव को रखकर जमकर हंगामा किया। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजन पूरे मामले की जांच और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं
.