शातिर बन बैठा था सेना का फर्जी जवान, सैन्य इलाके की सुरक्षा को खतरे में डाला.. अब अरेस्ट

शातिर बन बैठा था सेना का फर्जी जवान, सैन्य इलाके की सुरक्षा को खतरे में डाला.. अब अरेस्ट

PATNA : पटना के दानापुर स्थित सैन्य छावनी इलाके से जुड़ा एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. इस पूरे इलाके में सक्रिय रहने वाले सेना के एक ऐसे फर्जी जवान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो खुद को फौजी बताकर लगातार एक्टिव था. जहानाबाद के इमलिया के रहने वाले शातिर रोशन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पिछले 2 साल से रोशन बिहार झारखंड के छावनी वाले इलाकों में फर्जी आईकार्ड और कैंटीन का स्मार्ट कार्ड दिखाकर सबकी आंखों में धूल झोंक रहा था.

बताया जा रहा है कि सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर रोशन कुमार ने लाखों की ठगी भी की है. दानापुर मिलिट्री अस्पताल में काम करने वाली एक महिला कर्मी के बेटे ने थाने में नौकरी के नाम पर रोशन द्वारा चार लाख ठगने का मामला दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और मिलिट्री इंटेलिजेंस से संपर्क किया.  गुरुवार को इस शातिर को धर दबोचा गया. बोधगया से इसकी गिरफ्तारी हुई है. उसकी पैठ इतनी हो गई थी कि उसने दानापुर छावनी स्थित मिलिट्री हॉस्पिटल के ओपीडी विभाग में आने वाले सैन्य कर्मियों और परिजनों की रजिस्ट्रेशन पर्ची बनाने करता था.   फर्जी दस्तावेज के सहारे इसने रामगढ़ स्थित एसबीआई की शाखा में सेना के जवानों की तरह डिफेंस सैलरी पैकेज अकाउंट भी खुलवा रखा है. इसमें भारी रकम जमा की गई और निकाली गई गई है.

सोशल मीडिया पर रौशन हमेशा फौजी की वर्दी में अपनी तस्वीरें पोस्ट किया करता था. सेना की गाड़ियों में बैठ कर ली गई कई तस्वीरों को उसने शेयर किया है. उसके मोबाइल फोन से कई ऐसे वीडियो भी मिले हैं जिसमें वह किसी अज्ञात जगह पर युवाओं को सेना की तरह ट्रेनिंग देता दिख रहा है. मिलिट्री इंटेलिजेंस को जब इसके बारे में जानकारी दी गई तो उसने अलग-अलग तस्वीरों में सेना के अलग-अलग कोर की वर्दी की जांच की और उसके फर्जी होने पर मिलिट्री इंटेलिजेंस को यकीन हो गया. अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्षेत्र में उसकी मौजूदगी से सुरक्षा को कितना नुकसान पहुंचा है. एजेंसियां इस बात की भी जांच कर रही है कि रौशन का नक्सली क्षेत्रों से क्या कनेक्शन है. आशंका जताई जा रही है कि वह सेक्स रैकेट से भी जुड़ा हुआ था, उसके मोबाइल फोन में सेना के दर्जन भर से ज्यादा जवानों के ऐसे आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं जिससे उसके द्वारा जवानों की मौज मस्ती के लिए लड़कियां उपलब्ध कराने की आशंका जताई जा रही है. अब इस पूरे मामले की जांच के बाद ही अंतिम तौर पर खुलासा हो पाएगा.