भड़काऊ बयान देने वाले शरजील इमाम पर दिल्ली पुलिस ने कसा शिकंजा, जहानाबाद से इमाम के तीन भाइयों को हिरासत में लिया

भड़काऊ बयान देने वाले शरजील इमाम पर दिल्ली पुलिस ने कसा शिकंजा, जहानाबाद से इमाम के तीन भाइयों को हिरासत में लिया

JAHANABAD : भड़काऊ बयान देने वाले जेएनयू के छात्र शरजील इमाम पर दिल्ली पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। शरजील इमाम के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जा चुका है और अब जो बड़ी खबर आ रही है उसके मुताबिक दिल्ली पुलिस शरजील इमाम के गांव जहानाबाद के काको पहुंची है। दिल्ली पुलिस शरजील इमाम के तीन चचेरे भाइयों को हिरासत में लिया है। 


विवादित वीडियो वायरल होने के बाद जेएनयू छात्र शरजील इमाम के खिलाफ दिल्ली में भी दो शिकायतें दी गई हैं। शिकायत देने वालों में एक हिन्दू संगठन और एक अधिवक्ता शामिल हैं। वीडियो को भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट किया, जिसके बाद वीडियो पर राजनीति तेज हो गई है। वहीं शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने शनिवार रात शरजील इमाम मामले में बयान जारी कर कहा कि शरजील इमाम और किसी भी एक व्यक्ति को प्रदर्शन का आयोजक नहीं कहा जा सकता। शाहीनबाग की महिलाएं इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहीं हैं। हम सभी से आग्रह करते है कि खुद को प्रदर्शन का कथित मास्टरमाइंड और प्रतिनिधित्व करने वाला बताने वाले व्यक्ति विशेष के बहकावे में न आएं।


जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र शरजील इमाम के खिलाफ असम पुलिस ने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की तरफ से दर्ज एफआईआर में शरजील पर धर्म, जाति, जन्म, आवास, भाषा के आधार पर नफरत फैलाने और सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने के आरोप में यह केस दर्ज किया गया है।


असम के वित्त मंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने शनिवार को कहा, 'एक शख्स जिसका नाम शरजील इमाम है और वह शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन का कथित रूप से आयोजक भी है, ने धमकी दी कि वह असम को शेष भारत से काट देगा। उसने बहुत ही देशद्रोही बात कही है। ऐसे शख्स को अदालत के कटघरे में लाने की जरूरत है और कानून के मुताबिक उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।'