शरजील इमाम के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दायर की चार्जशीट, 3 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया

शरजील इमाम के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दायर की चार्जशीट, 3 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया

DELHI : भड़काऊ भाषण देने के मामले में शरजील इमाम के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दायर कर दी है। दिल्ली पुलिस ने शरजील के खिलाफ चार्जशीट 15 दिसंबर को हिंसा के मामले में दायर की है। मंगलवार को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट गुरमोहिना कौर की कोर्ट में शरजील के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है। 


दिल्ली पुलिस ने शरजील इमाम के खिलाफ जो चार्जशीट दायर की है उसमें शरजील पर भीड़ को उकसाने हिंसा और हत्या के प्रयास सहित अपराधिक षड्यंत्र का आरोप लगाया गया है। जामिया न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन के मामले में शरजील को आरोपी बनाया गया है। 


आपको बता दें कि शरजील का भड़काऊ भाषण वाला एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह नॉर्थ ईस्ट को देश से अलग करने की बात कह रहा था। मामला गरमाने के बाद शरजील अपने घर बिहार के जहानाबाद पहुंच गया था। बाद में दिल्ली पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और जहानाबाद के काको से उसकी गिरफ्तारी हुई थी।