शरद यादव की LJD में अंदरूनी खींचतान, उमेश राय को बिहार का नया कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया

शरद यादव की LJD में अंदरूनी खींचतान, उमेश राय को बिहार का नया कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया

PATNA :  पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकतांत्रिक जनता दल के प्रमुख शरद यादव की पार्टी के अंदर इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा है. शारद यादव की पार्टी दो धड़ों में बंट गई है. मंगलवार को पार्टी की ओर से यह एलान किया गया कि उमेश राय लोकतांत्रिक जनता दल के नए कार्यवाहक अध्यक्ष होंगे. बिहार में पार्टी की जिम्मेदारी अब इनके कंधे पर दी गई है.


लोकतांत्रिक जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एस एन गौतम ने बताया कि एलजेडी ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि उमेश राय बिहार प्रदेश के कार्यवाहक अध्यक्ष होंगे. उन्होंने कहा कि देश में राष्ट्रीय स्तर पर राजनीति में काफी बदलाव आये हैं. देश में आज जैसे हालत बने हैं, शरद यादव की विचार धारा से प्रभावित लोग भी आज चुप बैठ गए हैं. 


पार्टी के इस बड़े निर्णय को लेकर एस एन गौतम ने आगे बताया कि शरद जी के बीमार हो जाने के कारण थोड़ी सी स्थिरता हुई. लेकिन अब वो स्वस्थ हो गए हैं. यह पार्टी के लिए अच्छी खबर है. जब वह पूर्ण रूप से ठीक हो जायेंगे तो पार्टी की रानीति को लेकर नए सिरे से चर्चा की जाएगी.