PATNA : मंडल महीसा के नाम से प्रसिद्ध भारत सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय शरद यादव का अस्थि कलश आज दिल्ली से पटना आ रहा है। इसको लेकर राजद के तरफ से सारी तैयारी कर ली गई है। खुद बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इस अस्थि कलश को लेने पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
मालूम हो कि, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय शरद यादव का अस्थि कलश लेकर उनके बेटे शांतनु और बेटी सुभाषिनी पटना आ रही है। यह अस्थि कलश पटना एयरपोर्ट से सीधा राजद कार्यालय पहुंचेगा। यहां राजद के नेता इसे श्रद्धा सुमन अर्पित करेगें।इसके बाद तेजस्वी यादव और पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में इस अस्थि कलश को मधेपुरा के लिए रवाना किया जाएगा। इस अस्थि कलश यात्रा का लेकर पार्टी ने अपने राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी के साथ साथ राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक और अलख निरंजन सिंह उर्फ बीनू यादव को प्रभारी बनाया है।
वहीं, इस यात्रा को लेकर पार्टी ने कहा है कि बिहार शरद यादव की कर्मभूमि रही है। मंडल आयोग के अनुशंसाओं को लागू कराने के लिए शरद यादव ने मंडल रथ यात्रा निकाली थी। राजद ने अपने नेताओं से कहा है कि उन्होंने पटना से मधेपुरा जाने के रास्ते में जिस तरह मंडल रथ का स्वागत किया था उसी तरह स्व० शरद यादव जी के अस्थि कलाश यात्रा में शामिल हों।
शरद यादव के अस्थि कलश यात्रा की शुरूआत आज यानि 4 फरवरी को पटना में होगी। 4 फरवरी को साढ़े 10 बजे दिन में प्रदेश कार्यालय से तेजस्वी यादव इस यात्रा की शुरूआत करेंगे। ये यात्रा इसके बाद वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल होते हुए मधेपुरा में स्व. शरद यादव के घर पहुंचेगी। इस दौरान हर जिले में कई जगहों पर श्रद्धांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम रखा गया है। तमाम जगहों पर राजद के बड़े नेता मौजूद रहेंगे। यात्रा का समापन 06 फरवरी को मधेपुरा के रास बिहारी हाई स्कूल मैदान, मधेपुरा में होगा। वहां प्रार्थना सभा आयोजित कर शरद यादव के संकल्पों को पूरा करने का निश्चय लिया जायेगा। मधेपुरा में आयोजित होने वाली प्रार्थना सभा में तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे।