DESK: शरद पवार एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे, उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। पार्टी के भारी दबाव के बाद शुक्रवार को उन्होंने अपने फैसले को वापस लेने का एलान किया। इससे पहले NCP की कमेटी ने शरद पवार के इस्तीफा देने के फैसले को खारिज कर दिया था।
शरद पवार ने इस्तीफा वापस लेने की घोषणा करते हुए कहा कि वे कार्यकर्ताओं की भावना का अपमान नहीं कर सकते हैं। भावुक होकर लिया गया फैसला वापस लेता हूं। 2 मई को पद से इस्तीफा देने का फैसला था। उस वक्त ऐसा लगा था कि रिटायर होने का समय आ गया है। मेरे फैसले से कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं को दुख हुआ और उन्होंने फैसले पर फिर से विचार करने की अपील की थी।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का स्नेह देखकर वे काफी भावुक हैं। एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के कहने के बाद और सबकी भावनाओं का सम्मान करते हुए अध्यक्ष पद से रिटायर होने का फैसला वापस लेता हूं। शरद यादव ने कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए कई नेता ने इस्तीफे का फैसला वापस लेने की बात कह रहे थे। बता दें कि शरद पवार ने 2 मई को अचानक एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया था।