शरद पवार के परिवार में टूट, बेटी सुप्रिया सुले ने दिया बड़ा बयान

शरद पवार के परिवार में टूट, बेटी सुप्रिया सुले ने दिया बड़ा बयान

PATNA: महाराष्ट्र में BJP-NCP की नई सरकार के गठन के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने बड़ा बयान दिया है. 

सुप्रिया सुले ने वाट्सअप स्टेट्स के जरिय अपनी बात कही है. सुप्रिय सुले ने यह साफ कर दिया है कि पार्टी और परिवार में टूट हो गई है. गौरतलब है कि शनिवार की सुबह सब को चौंकाते हुए महाराष्ट्र में अजित पवार ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली है. जिसके बाद से भारतीय राजनिती में भूचाल आ गया है. 

वहीं पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री अठावले ने आज कहा है केंद्र में एनसीपी को मंत्री पद मिल सकता है. सुप्रियो सुले केंद्र में मंत्री बन सकती हैं.

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को चुनाव हुए थे और नतीजे 24 अक्टूबर को आए थे. राज्य में किसी पार्टी या गठबंधन के सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करने की वजह से राज्य में 12 नवंबर को राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था. शिवसेना के मुख्यमंत्री पद की मांग को लेकर बीजेपी से 30 साल पुराना गठबंधन तोड़ने के बाद से राज्य में राजनीतिक संकट खड़ा हो गया था.