LAKHISARAI : शराबी पति की हरकत से परेशान होकर पत्नी ने ईंट से सिर कुचलकर पति की हत्या कर दी. मामला लखीसराय के किरणपुर पंचायत के किशनपुर गांव के वार्ड संख्या 13 की है.
जहां शराबी पति से परेशान होकर पत्नी ने सिर कुचलकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की पहचान किशनपुर गांव निवासी स्व गोविंद महतो के बेटे संजय महतो के रुप में की गई है. पुलिस ने मृतक के शव को घर से ही बरामद किया है.
ग्रामीणों के अनुसार शराब की लत के कारण संजय के घर में कलह होता था. घर परिवार के लोग उससे तंग आ गए थे. उसकी पत्नी रिंकी आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका है, उसके साथ भी वह अक्सर मारपीट करता था. हाल ही में घर का बंटवारा हुआ था और उसकी पत्नी नया घर बनवा रही थी. नए घर से ही संजय का शव बरामद किया गया है. मृतक के शरीर पर चोट का निशान मिला है. मुंह और कान पर ईंट पत्थर से कूचनें का निशान है.