शराबबंदी वाले राज्य में शराब की लूट: बीच सड़क पर पलटा पिकअप वैन, आम में छिपाकर लाई गई थी बड़ी खेप, सैकड़ों बोतल दारू ले भागे लोग

1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Thu, 22 Jun 2023 01:05:03 PM IST

शराबबंदी वाले राज्य में शराब की लूट: बीच सड़क पर पलटा पिकअप वैन, आम में छिपाकर लाई गई थी बड़ी खेप, सैकड़ों बोतल दारू ले भागे लोग

- फ़ोटो

BEGUSARAI: बिहार में शाराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद दूसरे राज्यों से शराब की खेप लगातार बिहार पहुंच रही है। पुलिस की सतर्कता के बावजूद अवैध कारोबारी शराब को बिहार तक पहुंचाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। पिकअप वैन से आम में छिपाकर शराब की खेप बेगूसराय लाई गई थी लेकिन बीच सड़क पर पिकअप वैन पलट गया और लोगों में शराब लूटने की होड़ मच गई।


दरअसल, बछवारा थाना क्षेत्र के के रानी गांव स्थित एनएच 28 पर तेज रफ्तार पिकअप वैन बीच सड़क पर पलट गया। पिकअप वैन में लोड आम सड़क पर बिखर गया। इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इसी बीच उनकी नजर आम के कार्टन में छिपाकर रखी शराब की बोतलों पर पड़ी। फिर क्या था आम में शराब होने की बात जंगल मे लगी आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई और लोगों में शराब लूटने की होड़ मच गई।


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को वहां से खदेड़ दिया और पिकअप वैन को अपने कब्जे मे ले लिया हालांकि इससे पहले सैकड़ों बोतल शराब लोग लूटकर भाग खड़े हुए। इस दौरान पिकअप ड्राइवर भी मौके से फरार हो गया। बता दें कि बिहार में जहरीली शराब पीने से अपतब कितने ही लोगों की जान जा चुकी है लेकिन शराब के शौकीन लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं।