शराबबंदी वाले राज्य में पकड़ी गई 50 लाख की शराब, पंजाब से बिहार पहुंची थी बड़ी खेप

शराबबंदी वाले राज्य में पकड़ी गई 50 लाख की शराब, पंजाब से बिहार पहुंची थी बड़ी खेप

GOPALGANJ: बिहार में शराबबंदी लागू हुए कई साल बीत गए लेकर पुलिस और सरकार इस कानून को ठीक ढंग से लागू करने में विफल रही है। दूसरे प्रदेशों से शराब की बड़ी खेप लगाकार बिहार के जिलों में पहुंच रही है। तस्कर शराब की खेप को बिहार तक पहुंचाने के लिए हर दिन नए नए हथकंडे अपना रहे हैं। ताजा मामला गोपालगंज से सामने आया है, जहां 50 लाख रुपए की शराब पकड़ी गई।


दरअसल, उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर स्थित चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग चल रही थी। इसी दौरान एक ट्रक की जब जांच की गई तो प्याज के बोरों में शराब की बोतलें मिलीं। करीब 800 कार्टन विदेशी शराब की खेप को पुलिस ने जब्त किया है। शराब की खेप हरियाणा से मुजफ्फरपुर जा रही थी। उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक को जब्त कर कुचायकोट थाना भेज दिया है।


इस मामले में पुलिस ने पानीपत के रहने वाले ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। उत्पाद विभाग के अधिकारियों के मुताबिक वाहन जांच के दौरान प्याज लदे ट्रक को स्कैन किया गया, जिसके बाद पता चला की प्याज के अंदर शराब को छिपाकर रखा गया है।