बिहार : शराबबंदी से जुड़ी लंबित मामलों की सुनवाई के लिए बनाये गये स्पेशल कोर्ट, 74 जज भी नियुक्त

बिहार : शराबबंदी से जुड़ी लंबित मामलों की सुनवाई के लिए बनाये गये स्पेशल कोर्ट, 74 जज भी नियुक्त

PATNA : शराबबंदी मामलों के त्वरित निष्पादन और इस मामले में दोषियों को शीघ्र सजा दिलाने के लिएसरकार ने न्यायालयों में लंबित पड़े मामलों की सुनवाई के लिए शनिवार को विशेष कोर्ट का गठन कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी 74 कोर्ट में जजों की तैनाती भी कर दी है. पटना में अपर जिला सत्र न्यायाधीश राजीव रंजन कुमार को शराबबंदी के लिए विशेष कोर्ट का जज बनाया गया है. 


बता दें कि विभिन्न न्यायालयों में शराब से जुड़े लंबित मामलों की संख्या एक लाख 80 हजार के आसपास पहुंच गयी है. इसमें सबसे ज्यादा मामले जिला और अनुमंडल स्तरीय न्यायालयों में लंबित हैं. विशेष कोर्ट में अब इन मामलों की सुनवाई होगी. 


हाल ही में शराबबंदी को लेकर सख्त हुई सरकार ने हाइकोर्ट की सहमति मिलने के तत्काल बाद विशेष अदालत के लिए जिलों में कार्यरत अपर जिला सत्र न्यायाधीशों को विशेष जज के तौर पर अधिसूचित किया है. गौरतलब है कि तेजी से मामलों के बढ़ने के कारण