शराबबंदी वाले राज्य में पकड़ी गई 21 लाख की शराब: झारखंड से नारियल में छिपाकर बिहार लाई गई थी बड़ी खेप, छठ पूजा में खपाने की थी तैयारी

शराबबंदी वाले राज्य में पकड़ी गई 21 लाख की शराब: झारखंड से नारियल में छिपाकर बिहार लाई गई थी बड़ी खेप, छठ पूजा में खपाने की थी तैयारी

JAMUI: बिहार में शराब माफिया पुलिस और सरकार को मुंह चिढ़ा रहे हैं। दूसरे राज्यों से शराब की खेप लगातार बिहार पहुंचाई जा रही है। ताजा मामला जमुई से सामने आया है, जहां छठ पूजा के लिए झालखंड से बिहार लाए जा रहे नारियल के बीच भारी मात्रा में शराब की खेप को पुलिस ने बरामद किया है। बरामद शराब की कीमत 21 लाख रुपए बताई जा रही है। सिमुलतला थाना क्षेत्र में पुलिस ने यह कार्रवाई की है।


दरअसल, जमुई एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से शराब की बड़ी खेप बिहार पहुंचने वाली है। इस सूचना के बाद एसपी ने सिमुलतला थानाध्यक्ष को वाहनों की सघन जांच करने का निर्देश दिया था। एसपी के निर्देश पर वाहनों की जांच शुरू की गई। इसी दौरान पुलिस टीम ने चंद्रमंडी-सिमुलतला मुख्य सड़क पर तिलौना मोड़ के पास एक पिकअप की तलाशी ली।


तलाशी के दौरान पिकअप वैन में नारियल के बीच 1314 लीटर अंग्रेजी शराब को बरामद किया। जिसकी कीमत करीब 21 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने शराब के साथ एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अजीत महतो धनबाद के बलियापुर का रहने वाला है। एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस मामले में संलिप्त लोगों के भी नाम सामने आए हैं जिसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।