शराबबंदी वाले राज्य में 50 लाख की शराब जब्त, हेमलेट के नीचे छिपाकर लाई गई थी बड़ी खेप

शराबबंदी वाले राज्य में 50 लाख की शराब जब्त, हेमलेट के नीचे छिपाकर लाई गई थी बड़ी खेप

GOPALGANJ: सरकार और पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद बिहार में दूसरे राज्यों से शराब पहुंचने का सिलसिला जारी है। ताजा मामला गोपालगंज से सामने आया है, जहां कुचायकोट थाने की पुलिस ने ट्रक से 50 लाख रुपए की शराब को जब्त किया है। शराब को हेमलेट के कार्टन के नीचे छिपाकर लाया गया था। पुलिस ने इस मामले में ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।


दरअसल, कुचायकोट थाना क्षेत्र स्थित बलथरी चेक पोस्ट पर पुलिस को यह कामयाबी हाथ लगी है। रविवार की दोपहर कुचायकोट थाने की पुलिस चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने जब एक ट्रक की तलाशी ली तो हेमलेट के नीचे छिपाकर रखी गई शराब की बड़ी खेप को जब्त किया गया। 


ट्रक से करीब 6 हजार लीटर शराब बरामद हुई है जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपए हैं। शराब को दरभंगा में ट्रक से अनलोड करना था लेकिन बल्थरी चेक पोस्ट पर ही पुलिस ने शराब की खेप को पकड़ लिया। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।