शराबबंदी वाले राज्य में 25 लाख की शराब जब्त, झारखंड से बिहार पहुंची थी बड़ी खेप

शराबबंदी वाले राज्य में 25 लाख की शराब जब्त, झारखंड से बिहार पहुंची थी बड़ी खेप

JAMUI: बिहार में शराबबंदी कानून लागू हुए कई साल बीत गए लेकिन पुलिस और सरकार इस कानून को अबतक सख्त से लागू नहीं कर सकी है। दूसरे राज्यों से शराब की खेप लगातार बिहार के जिलों तक पहुंच रही है। ताजा मामला जमुई से सामने आया है जहां पुलिस ने 25 लाख रुपए मूल्य की शराब को जब्त किया है। शराब की खेप झारखंड से बिहार पहुंची थी।


जमुई की सोनो थाने की पुलिस ने 25 लाख की विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। झारखंड से चकाई होते हुए सोनो की ओर आ रही पिकअप वैन से लगभग ढाई हजार लीटर विदेशी शराब बरामद किया। शराब की सूचना मिलने के बाद जमुई एसपी डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर झाझा डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था।


पुलिस ने सोनो-बाटिया के बीच में वाहन जांच शुरू किया, तभी चकाई की ओर से आ रही गाड़ी को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में शराब देखकर पुलिसकर्मी दंग रह गए। पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनसे कड़ी पूछताछ में जुटी है और इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है।