शराबबंदी के बाद बिहार में दूसरे नशे का चलन बढ़ा! अरवल में पकड़ी गई गांजा की बड़ी खेप

शराबबंदी के बाद बिहार में दूसरे नशे का चलन बढ़ा! अरवल में पकड़ी गई गांजा की बड़ी खेप

ARWAL: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद नशे के शौकीन लोग दूसरे नशीले पदार्थों का इस्तेमाल कर रहे हैं। दूसरे राज्यों से बिहार पहुंच रही शराब की खेप के साथ साथ अफीम और गांजा जैसे नशीले पदार्थ भी भारी मात्रा में पकड़े जा रहे हैं। अरवल में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लाखों रुपए का गांजा जब्त किया है। 


दरअसल, अरवल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एनएच 139 से एक पिकअप वैन गुजरने वाली है, जिसपर भारी मात्रा में गांजा लोड है। इस सूचना के आधार पर पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया। कलेर थाने की पुलिस टीम ने पहाड़पुर मोड़ के पास सघन वाहन जांच शुरू की। इसी दौरान पुलिस को औरंगाबाद की तरफ से एक सफेद रंग की पिकअप वैन आती दिखी।


पुलिसकर्मियों ने वैन को रोक कर जब उसकी तलाशी ली तो वे दंग रह गए। पिकअप वैन पर करीब डेढ़ क्विंटल गांजा लोड था। जिसके बाद पुलिस ने 143 किलो गांजा के साथ साथ पिकअप वैन को जब्त कर लिया और ड्राइवर और  एक नाबालिग लड़के को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार ड्राइवर को जेल भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।