शराब पिलाने के बहाने पुलिस मुखबिर की गोली मारकर हत्या,इलाके में मची अफरा- तफरी

शराब पिलाने के बहाने पुलिस मुखबिर की गोली मारकर हत्या,इलाके में मची अफरा- तफरी

ARWAL : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन कहीं न कहीं से हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आ रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला अरवल से निकल कर सामने आ रहा है। जहां पुलिस मूखबिर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।


मिली जानकारी के अनुसार, अरवल सीमा से सटे पटना जिले के इमामगंज बाजार में अपराधियों ने मंगलवार की रात 45 वर्षीय सुभाष पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी। सुभाष इमामगंज पुलिस का चर्चित मुखबिर था। वह इमामगंज थाने में रहकर वर्षों से पुलिस के लिए मुखबिरी का काम करता था। थाने से महज 100 मीटर दूर एक घर में अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी।


बताया जा रहा है कि, सुभाष को अपराधियों ने शराब पीने के बहाने बुलाया था। सुभाष का अपना घर भी इमामगंज बाजार में ही है। घटना की सूचना पर पालीगंज डीएसपी प्रीतम कुमार इमामगंज पहुंचे। घटना को लेकर सुभाष के स्वजन काफी आक्रोशित थे। सुभाष की मौत के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहरा रहे थे।


उधर, इस मामले में डीएसपी प्रीतम कुमार ने कहा कि इमामगंज बाजार के सुशील कुमार के घर से सुभाष पासवान का शव बरामद किया गया है। शराब पीने के बहाने बुलाकर गोली मारकर उसकी हत्या की गई है। सुशील कुमार शिक्षक बताया जाता है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। जल्द ही कांड का खुलासा कर दिया जाएगा।