शराब माफिया गिरफ्तार: बिहार के 7 जिलों की पुलिस को थी तलाश, ज्वाइंट ऑपरेशन के बाद आया शिकंजे में

 शराब माफिया गिरफ्तार: बिहार के 7 जिलों की पुलिस को थी तलाश, ज्वाइंट ऑपरेशन के बाद आया शिकंजे में

PATNA : बिहार में शराबबंदी को लेकर नए सिरे से शुरू किए गए ओप्रतिओं के तहत एजेंसीयों की नजर वैसे शराब अफियों पर है जो बिहार में अवैध शराब के प्रमुख धंधेबाज है. इस ऑपरेशन के तहत बिहार पुलिस की मद्द निषेध और पूर्णिया पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में पश्चिम बंगाल के शराब माफिया समर घोष को गिरफ्तार किया गया है. समर को पूर्णिया से गिरफ्तार किया गया है.


बता दें पश्चिम बंगाल के रहने वाले समर घोष को एक ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. इसकी गिरफ्तारी बिहार में पूर्णिया से हुई है. जानकारी के अनुसार यह बिहार में शराब की सप्लाई करने वाले माफियाओं में टॉप में शामिल है. 


बता दें समर बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के रटहर दानीगाछी हाउसा का रहने वाला है. बिहार पुलिस मुख्यालय के लिए इस शराब माफिया की गिरफ्तारी एक बड़ी चुनौती थी. इस माफिया के पकड़े जाने से बंगाल के साथ-साथ झारखंड और उत्तर-पूर्व के राज्यों से होने वाली शराब के अवैध कारोबार के उपर काफी असर पड़ेगा. बिहार के अंदर अवैध तरीके से शराब की सप्लाई में कमी आने की पूर्ण संभावना है. आरोप यह भी है कि समर घोष दालकोला और उसके आसपास के जिलों के शराब माफियाओं को अपनी तरफ से मदद भी दे रहा था.