GAYA : गया में पुलिस टीम पर हमला हुआ है इस हमले में डीएसपी और दरोगा समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हैं। अवैध शराब निर्माण की जानकारी मिलने के बाद छापेमारी करने गई मुफस्सिल थाना पुलिस पर शराब माफिया ने हमला किया है। इस हमले में पुलिस के सामने महिलाओं को आगे करते हुए लाठी-डंडे बरसाए गए हैं। माफिया की तरफ से रोड़ेबाजी भी की गई है। पुलिस टीम पर हमला इतना जबरदस्त था कि 2 किलोमीटर तक इन लोगों ने पुलिस को खदेड़ कर पीटा है।
पुलिस टीम पर हुए हमले में एसआई पवन कुमार मिश्रा, महिला पुलिसकर्मी सपना कुमारी, सैप के जवान सुरेंद्र सिन्हा और सिपाही रवि कुमार को गंभीर रूप से चोट लगी है। इन सभी का इलाज चल रहा है। इस हमले में ट्रेनी डीएसपी सियाराम यादव भी घायल हुए हैं। दरअसल पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि एक इलाके में अवैध तरीके से शराब का निर्माण किया जा रहा है। पुलिस की टीम जब छापेमारी करने पहुंची तो वहां शराब माफिया ने उन पर हमला कर दिया 200 की संख्या में लोगों ने पुलिस को घेर लिया और फिर जमकर पिटाई की। किसी तरह जान बचाकर पुलिस की टीम वहां से निकल भागी।
बताया जा रहा है कि शराब के खिलाफ कार्रवाई करने निकली पुलिस टीम की तैयारी भी पुख्ता नहीं थी। अगर उनकी संख्या ज्यादा होती और वह पूरी तैयारी के साथ जाते तो यह हादसा नहीं होता। फिलहाल गया पुलिस अब इस मामले में दोषियों की पहचान कर कार्रवाई करने की तैयारी में है। बिहार में आए दिन शराब माफिया पुलिस को निशाना बना रहा है। कई दिनों से यह खबरें आती रहती हैं कि शराब के खिलाफ एक्शन लेने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ है।