SIWAN: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, बावजूद इसके शराब पीने और शराब के धंधे की ख़बरें आए दिन आती हैं. आम लोगों की तो छोड़िए खाकी वर्दी वाले पुलिसवालें ही जब शराबबंदी की धज्जियां उड़ाते पकड़े जाते हैं, तो आप क्या कहेंगे. शराबबंदी कानून लागू करने वाली सुशासन 'राज' की पुलिस खुद दारू के नशे में झूम रही है.
ताज़ा मामला है बिहार के सीवान जिले का, जहां शराब के नशे में टल्ली होकर झूम रहा एक ASI अरेस्ट हुआ है. दारू के नशे में धुत्त महादेवा ओपी थाना के एएसआई लालबाबू मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शराबी दारोगा को पकड़ने के लिए पुलिसकर्मिययों के पसीने छूट गये. पुलिसकर्मियों ने बताया कि शराबी दारोगा को पकड़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
सूत्रों के मुताबिक एसपी अभिनव कुमार को किसी ने गुप्त सूचना दी थी कि शराब के नशे में दारोगा लालबाबू मांझी कानून की धज्जियां उड़ा रहा है. जिसके बाद एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराबी एएसआई को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके सर्विस रिवॉल्वर को भी जब्त कर लिया है. सदर अस्पताल में मेडिकल जांच में दारोगा में 100% अल्कोहल पाया गया है.