ARWAL : बिहार में शराबबंदी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने अधिकारियों को शराब ना पीने की शपथ दिलाते हैं. लेकिन बिहार सरकार के अधिकारी और कर्मचारी ही शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ताजा मामला अरवल जिला का है जहां कृषि विभाग के अधिकारी शराब के नशे में देखे गये.
नशे में धुत कृषि विभाग के अधिकारी ने अपनी तेज रफ्तार कार से पान की गुमटी में टक्कर मार दी. इस हादसे में पान दुकानदार घायल हुआ है. घटना मेहंदीया थाना क्षेत्र के जय बिगहा के राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर मधुश्रवा मोड़ के समीप की है. घटना के बाद आस-पास के लोग वहां पहुंचे और कार चला रहे व्यक्ति को पकड़ कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस ने अधिकारी को गिरफ्तार कर ब्रेथ एनालाइजर से जांच की तो अधिकारी के शराब पीने की पुष्टि हुई. बताया जा रहा है कि आरोपी बक्सर कृषि विभाग में तैनात है और झारखंड के धनबाद से आरा जा रहा था. इस दौरान मेहंदीया थाना क्षेत्र के जय बिगहा गांव के पास मधुश्रवा मोड़ स्थित पान की गुमटी में उसने अपनी गाड़ी से टक्कर मार दी.
थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बक्सर कृषि विभाग में तैनात अधिकारी पिंटू सिंह उर्फ ओम सिंह है. वो भोजपुर जिले के आरा का रहने वाला है. घटना के वक्त आरोपी ने शराब पी रखी थी, ब्रेथ एनालाइजर से जब उसकी जांच की गई तो 151 पॉइंट अल्कोहल रीडिंग आई. गिरफ्तार कृषि विभाग के अधिकारी की कार पर बिहार सरकार लिखा हुआ है. वह नशे में सरकारी गाड़ी चला रहे थे.