शराबबंदी वाले राज्य में लाखों की शराब जब्त, हरियाणा से बिहार पहुंची थी बड़ी खेप

शराबबंदी वाले राज्य में लाखों की शराब जब्त, हरियाणा से बिहार पहुंची थी बड़ी खेप

MUNGER: बिहार में शराबबंदी कानून के लागू होने के बावजूद दूसरे राज्यों से शराब की खेप बिहार पहुंच रही है। ताजा मामला मुंगेर से सामने आया है, जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शराब की बड़ी खेप को जब्त किया है। शराब को सेरेलेक और कोल्ड कॉफी के बीच कंटेनर में बने तहखाने में छिपाकर लाया गया था लेकिन पुलिस ने शराब माफिया के मनसूबों पर पानी फेर दिया। वासुदेवपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने यह कार्रवाई की है।


दरअसल, मुंगेर पुलिस को सूचना मिली थी कि वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर में एक कंटेनर खड़ी हुई है और उससे शराब की डिलीवरी होने वाली है। इस सूचना के बाद मुंगेर पुलिस की स्पेशल सेल और वासुदेवपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर कंटेनर को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की। इस दौरान ड्राइवर की सीट के उपर एक बड़ा तहखाना बना हुआ पाया गया, जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब के कार्टन पाए गए। पुलिस ने मौके से दो लोगों सौरव और विक्की को गिरफ्तार किया है जबकि कंटेनर का ड्राइवर भागने में सफल रहा।


इस मामले में एसपी जग्गूनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया कि पुलिस को शराब की डिलीवरी होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने कंटेनर को जब्त करते हुए उसमें से 1096 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। हरियाणा से शराब की खेप बिहार पहुंची थी जिसकी शेरपुर में डिलीवरी होनी थी। इस मामले में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर ली गई है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।