1st Bihar Published by: Updated Sun, 03 Jan 2021 02:51:10 PM IST
- फ़ोटो
DESK : दिल्ली से सटे गाजियाबाद से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां श्मशान घाट में छत धंसने से 5 लोगों की मौत हो गई है. घटना गाजियाबाद थाने के मुरादनगर इलाके की है जहां श्मशान घाट के छत के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है. वहीं इस हादसे में 5 लोगों की मौत की खबर भी सामने आई है. वहीं 50 लोगों के घायल होने की खबर है. मृतकों में तीन लोगों की पहचान की गई है. जिनके नाम योगेंद्र, बंटी और ओंकार थे. ये संगम विहार और मुरादनगर के रहने वाले थे.
आपको बता दें कि फ़िलहाल मौके पर गाजियाबाद पुलिस और NDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है और राहत-बचाव कार्य जारी है. बताया जा रहा है कि श्मशान घाट पर 100 से अधिक लोग एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे. सुबह से हो रही तेज बारिश की वजह से लोग बचने के लिए छत के नीचे थे, तभी श्मशान घाट की छत धंस गई और कई लोग उसके नीचे दब गए.
इस हादसे में फिलहाल 5 लोगों की मौत की खबर सामने आई है और रेस्क्यू टीम अपने काम में जुटी हुई है. राहत बचाव कार्य किया जा रहा है. गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक 17-18 लोगों को मलबे से निकाला गया है और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है.