कुख्यात शैलेन्द्र यादव गिरफ्तार, पुलिस कर रही पुछताछ

1st Bihar Published by: 17 Updated Sat, 07 Sep 2019 06:53:03 PM IST

कुख्यात शैलेन्द्र यादव गिरफ्तार, पुलिस कर रही पुछताछ

- फ़ोटो

DESK: खगड़िया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पुलिस की टीम ने कुख्यात शैलेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके के पास से कई हथियार बरामद किये गए है. गुप्त सुचना के आधार पर पसराहा थाना पुलिस ने छापेमारी कर कुख्यात को बसुआ गांव से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही कुख्यात शैलेन्द्र यादव के पास से , 1 बंदूक, 1 कट्टा समेत दो राउंड गोली भी बरामद किया गया है. वही पुलिस कुख्यात शैलेन्द्र यादव को अपने कब्जे में लेकर पुछताछ कर रही है. शैलेन्द्र यादव के खिलाफ पसराहा थाने में हत्या, रंगदारी, छिनतई, हत्या का प्रयास समेत 18 मामले दर्ज हैं.