उद्योग मंत्री शाहनवाज़ हुसैन ने की बैठक, बिहटा में इंडस्ट्री विकसित करने पर चर्चा

उद्योग मंत्री शाहनवाज़ हुसैन ने की बैठक, बिहटा में इंडस्ट्री विकसित करने पर चर्चा

PATNA :  बिहार सरकार में उद्योग मंत्री शाहनवाज़ हुसैन ने आज उद्योग विभाग में प्रेसवार्ता का आयोजन किया. मंत्री ने कहा कि बिहार में बियाडा अब सिर्फ उद्योग को लेकर जमीन दी जाएगी. इस प्रेसवार्ता में पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव भी मौजूद रहे. 


मंत्री ने बताया कि बियाडा कि जमीन पहले संस्थानों समेत कई चीजों के लिए दी जाती थी लेकिन अब बियाडा की जमीन का उपयोग केवल उद्योग के लिए किया जाएगा. उद्योग का बहुत बड़ा हिस्सा पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. केवल बिहटा इलाके में चार इंडस्ट्री पार्क हैं और अभी भी उसमें बहुत सारी यूनिट लग रही हैं. 


शाहनवाज़ हुसैन ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में तेजी से बियाडा क्षेत्र में नए उद्योग की सम्भावना बनी. कोरोना काल में भी बिहार में उद्योग का माहौल है. इथेनॉल इंडस्ट्री को तेजी से आगे बढ़ाने की बात चल रही है. केंद्र में भी संबंधित मंत्री से उन्होंने बातचीत की है. उम्मीद है कि बिहार का यह सपना जल्द ही पूरा होगा. 


मंत्री ने कहा कि केंद्र में मंत्रियों ने भी यह कहा है कि बिहार में इथेनॉल इंडस्ट्री का लगना बहुत बड़ा गेम चेंजर साबित होगा. बिहटा में लगाई जाने वाली इंडस्ट्री की चर्चा के लिए स्थानीय सांसद रामकृपाल यादव से बातचीत कर उनसे कई बातों की जानकारी ली गई है.