DELHI: शाहीन बाग प्रदर्शन स्थल से दो संदिग्ध युवकों को वहां के लोगों ने पकड़ा है. दोनों के पकड़ने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया है.पकड़े गए दोनों युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
बताया जा रहा है कि दोनों युवक मोबाइल से वीडियो बनाकर किसी को भेज रहे थे. दोनों की हरकत देख प्रदर्शन स्थल पर लोगों को शक हुआ. जिसके बाद लोगों ने पकड़ लिया. फिर पुलिस के हवाले कर दिया है.
बताया जा रहा है कि दोनों युवक बजरंग दल से जुड़े हुए है. वॉट्सअप में दो लाख रुपए फंडिंग की बातें भी लिखी गई है. प्रदर्शनकारी ने दोनों युवक के खिलाफ केस दर्ज करने को लेकर पुलिस को आवेदन दिया है. बता दें कि शाहीन बाग में एनआरसी और सीएए को लेकर करीब कई दिनों से विरोध प्रदर्शन हो रहा है. प्रदर्शनकारियों में महिलाएं और बच्चों की संख्या भी अधिक है. इससे पहले भी यहां पर वीडियो बनाने की कोशिश करने के आरोप में एक युवती को पकड़ा गया था.