1st Bihar Published by: Updated Sun, 27 Oct 2019 06:17:55 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: दीपावली के मौके पर शहीद संजय कुमार सिन्हा के परिजनों से मिलने के लिए सांसद रामकृपाल यादव उनके घर मसौढ़ी पहुंचे. यादव ने शहीद के परिजनों से मुलाकात की और दीपावली पर गिफ्ट और मिठाई दी.
यादव ने कहा कि शहीद संजय कुमार सिन्हा पुलवामा में वीरगति को प्राप्त हुए थे. मैंने उनके परिजनों के लिए कई छोटे प्रयास किए उनकी छोटी बेटी को अनुमंडल में नौकरी मिली चुकी है और बेटे का एडमिशन मेडिकल में हो गया है.
शहीद के पिता जी की मांग थी कि उनके बेटे के नाम से रोड बने, जो की 4 करोड़ की लागत से स्वीकृत हो चुकी है और टेंडर में है. इस रोड के निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा. लेकिन एक बात जो साझा करना चाहता हूं कि आज जब मैं उनके परिजनों से मिला, तो उनकी आंखों में शहीद संजय के अक्स भी देखने को मिले. मैं हमेशा शहीद संजय के परिवार के लिए उनके साथ खड़ा हूं. इसलिए आज मैंने गैर राजनीतिक तौर पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ उनके परिजनों के साथ कुछ पल बिताये.