JEHANABAD : जम्मू कश्मीर के बारामूला में सोमवार को आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान लवकुश शर्मा को आज नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई. जैसे ही शहीद लव कुश शर्मा का पार्थिव शरीर मंगलवार की देर रात पैतृक गांव जहानाबाद के रतनी फरीदपुर के आइरा पहुंचा चारों तरफ भारत माता की जय और लव कुश शर्मा अमर रहे के नारे से गूंज उठा.
इस मौके पर मगध रेंज के ig, जिले के डीएम, एसपी और तमाम जनप्रतिनिधियों समेत कई लोगो ने शहीद लवकुश शर्मा के शव पर फूल माला चढ़ाकर श्रध्जंलि दी. बुधवार को लवकुश शर्मा का अंतिम संस्कार उनके गांव में किया गया. शहीद के 7 साल के बेटे ने जैसे ही अपने पिता को मुखाग्नि दी वहां मौजूद हर आंखें नम हो गई.
कॉन्स्टेबल लवकुश शर्मा जहानाबाद जिले के रतनी प्रखंड के आईरा गांव के निवासी थे. शहीद लवकुश शर्मा के घर में उनके पिता सुदर्शन शर्मा, मां प्रमिला देवी, पत्नी अनीता देवी, 7 साल का बेटा सूरज और 3 साल की बेटी अनन्या है. लवकुश शर्मा की 2014 में सीआरपीएफ में बहाली हुई थी और वह अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे. लव कुश शर्मा के परिवार वालों ने बताया कि वह आखरी बार 4 महीने पहले अपने गांव आए थे.