शहीद चंदन का पार्थिव शरीर पहुंचा आरा, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

शहीद चंदन का पार्थिव शरीर पहुंचा आरा, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

ARA : गलवान घाटी में चीनी जवानों के साथ झड़प में शहीद जवान चंदन कुमार यादव का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव ज्ञानपुर पहुंचा. जैसे ही गांव में पार्थिव शरीर पहुंचा सभी की आंखें नम हो गई.  हाथ में झंडा लिए सैकड़ों युवक नारा लगाने लगे- जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक शहीद चंदन का नाम रहेगा. भारत माता की जय और  शहीद चंदन जिंदाबाद और चीन मुर्दाबाद के खूब नारा लगे.  घर व गांव के लोगों को अपने बहादुर बेटे की शहादत पर गर्व भी है. 

शहीद चंदन का पार्थिव शरीर जैसे ही शुक्रवार की सुबग पैतृक गांव ज्ञानपुरा पहुंचा,  सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई.  सबकी आंखे नम हैं. आसपास के गांव के लोग भी अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचे हुए हैं. चंदन के पार्थिव शरीर को देख  मां और परिवार के लोगों के आंसू रूक नहीं रहे थे. कुछ ही देर में शहीद का अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ किया जाएगा.  

बता दें कि शहीद चंदन जगदीशपुर अनुमंडल के ज्ञानपुरा गांव निवासी हृदयानंद के पुत्र हैं. बुधवार की दोपहर चंदन की शहादत की खबर परिजनों को मिली, जिसके बाद घर में कोहराम मच गया. चंदन कुमार चार भाइयों में सबसे छोटे हैं.