गोलीकांड का खुलासा: BJP नेता के बेटे और उसके दोस्त के बीच हुआ था विवाद, आपसी रंजिश को लेकर शहर के कई इलाकों में हुई थी फायरिंग

गोलीकांड का खुलासा: BJP नेता के बेटे और उसके दोस्त के बीच हुआ था विवाद, आपसी रंजिश को लेकर शहर के कई इलाकों में हुई थी फायरिंग

MUNGER: मुंगेर शहर में पिछले दिनों घूम- घूमकर आधे दर्जन स्थानों पर फायरिंग करने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य चार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस के मुताबिक, बीजेपी नेता के बेटे और उसके दोस्त के बीच विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया था।


मुंगेर एएसपी सह मुख्यालय डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि रविवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के लेमन ट्री होटल के पास एवं अन्य जगहों पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और लोगों से पूछताछ किया। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि एक बाइक पर सवार दो शख्स और एक स्कूटी पर सवार तीन लोगों ने कस्तूरबा वाटर वर्क्स की तरफ से गोलीबारी करते हुए लेमन ट्री होटल के पास भी गोलीबारी की। इस घटना को लेकर कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर निवासी रविभूषण गुप्ता उर्फ भोला गुप्ता ने लिखित आवेदन कोतवाली थाना में दिया।


एएसपी ने बताया कि भाजपा नेता भोला गुप्ता का बेटा अपने दोस्त शुभम कुमार, अभिषेक राज अन्य के साथ 30 दिसंबर की देर शाम जमालपुर में डोमिनोज में पिज्जा खाने गया था। जब सभी खाकर निकले तो वहां पर हुंजला एवं सनाउल्लाह कुछ लड़कियों के साथ अपने कार के पास खड़ा होकर लॉक खोलने का प्रयास कर रहा था। इसी पर अमन और उसके दोस्तों ने हुंजला और सनाउल्लाह से कहा कि रिमोट का लॉक बटन नहीं अनलॉक बटन दबाइये तभी कार का दरवाजा खुलेंगा।


इसपर दोनों को लगा कि लड़की देख कर वे लोग उसका मजाक उड़ा रहे है। इसी बात को लेकर दोनों के विवाद हुआ और मारपीट की घटना हुई थी। बताया गया कि मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्षों में समझौता को लेकर बातचीत हुई थी लेकिन बात नहीं बनी। इसी विवाद को लेकर लेमन ट्री होटल सहित शहर के अन्य हिस्सों में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी निषाद हासमी को गिरफ्तार किया है और अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।