GAYA: जम्मू-कश्मीर के पूंछ इलाके में पिछले दिनों सेना की गाड़ियों पर हुए आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे। शहीद हुए जवानों में बिहार के लाल भी शामिल थे। नवादा के रहने वाले चंदन कुमार भी इस आंतकी हमले में शहीद हो गए थे। शहीद चंदन कुमार का पार्थिव शरीर सोमवार को गया एयरपोर्ट पहुंचा। जहां से उनके पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से नवादा के लिए रवाना कर दिया गया। इससे पहले गया एयरपोर्ट पर सेना के अधिकारी और जवानों ने शहीद को सलामी दी।
दरअसल, बीते 21 दिसंबर की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे आतंकवादियों ने सेना की गाड़ियों को उस वक्त निशाना बनाया जब जवानों को ले जाया जा रहा था। वहां पहले से छिपे हुए आतंकवादियों ने सेना की गाड़ियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी। इस हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे जबकि गोली लगने से दो जवान घायल हुए थे। शहीद जवानों में नवादा के वारिसलीगंज स्थित नारोमुरार गांव के रहने वाले मौलेश्वर सिंह के बेटे चंदन कुमार भी शामिल थे।
चंदन की शहादत की खबर मिलते के बाद उनके परिवार और गांव में मातम छा गया है। बेहद गरीब परिवार से आने वाले शहीद चंदन कुमार की शादी एक साल पहले शिल्पी कुमारी के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद चंदन वापस पूंछ पहुंच गए थे और सीमा पर तैनात थे। 26 वर्षीय चंदन साल 2017 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे और जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। उनकी शहादत की खबर मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया। परिवार वाले उनके पार्थिव शरीर के आने का इंतजार कर रहे थे। शहीद का पार्थिव शरीर नवादा पहुंचने के बाद पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा। गया से फर्स्ट बिहार के लिए प्रशांत की रिपोर्ट..