ब्रेकिंग न्यूज़

समाजसेवी अजय सिंह ने मदद के बढ़ाए हाथ, पुलिस और आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को सौंपा जंपिंग गद्दा Success Story: पुलिस ने मांगी रिश्वत तो लड़की ने शुरू कर दी UPSC की तैयारी, पहले IPS बनीं; फिर IAS बनकर पिता का सपना किया साकार JEE Main 2025: जेईई मेन में VVCP के छात्र-छात्राओं ने फिर लहराया परचम, जिले के टॉप थ्री पर कब्जा BIHAR NEWS: बिहार के गरीबों के लिए 2102 करोड़ रू की मंजूरी, जल्द ही खाते में जायेगी राशि, डिप्टी CM ने PM मोदी को कहा 'धन्यवाद' Chanakya Niti: दौलत, औरत और औलाद ...चाणक्य ने इन्हें क्यों बताया अनमोल? नीतीश कुमार को बड़ा झटका, जेडीयू के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने दिया इस्तीफा Namami Gange Yojana: बिहार के इस जिले को केंद्र सरकार की सौगात, नमामी गंगे और अटल मिशन के तहत मिलेगा साढ़े पांच सौ करोड़ का विकास पैकेज जनेऊ नहीं उतारा तो परीक्षा से किया बाहर, FIR के बाद बढ़ी सियासत Parenting Tips: पढ़ाई के दौरान क्यों आती है बच्चों को नींद? ये काम करें; दूर हो जाएगी परेशानी Bihar politics: बहुमत है, पर नैतिकता नहीं', बीजेपी पर बरसे मनोज झा, वक्फ कानून की वापसी की उठाई मांग!

पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा की जमानत याचिका पर फैसला आज, जाएगा जेल या मिलेगी बेल?

पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा की जमानत याचिका पर फैसला आज, जाएगा जेल या मिलेगी बेल?

SIWAN: सीवान के हुसैनगंज में जमीन कब्जा करने को लेकर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले में गिरफ्तार सीवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के बेटा ओसामा शहाब की जमानत याचिका पर बुधवार को एडीजे तीन नवेन्दु कुमार कीकोर्ट ने सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रखा था, जिसे आज सुनाया जाएगा। पूर्व सांसद का बेटा अभी जेल में ही रहेगा या बेल मिलने के बाद जेल से बाहर आएगा, कोर्ट के फैसला सुनाने के बाद यह साफ हो जाएगा।


दरअसल, बीते 16 अक्टूबर को सीवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को कोटा ग्रामीण की रामगंजमंडी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। शांति भंग करने के आरोप में ओसामा को गिरफ्तार किया गया था। ओसामा अपने दो साथियों सलमान और वसीम के साथ बिना नंबर की गाड़ी से घूम रहा था, इसी दौरान पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया था। सीवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छपिया खुर्द बगीचा के पास स्थित 42 कट्ठा जमीनपर कब्जा को लेकर 50 राउंड फायरिंग हुई थी, इस वारदात के बाद ओसामा अपने साथियों के साथ कोटा चला गया था।


जिसके बाद हुसैनगंज पुलिस कोटा पहुंची और ओसामा को अपने साथ सीवान लेकर आई और 18 अक्टूबर को पुलिस ने ओसामा और उसके दो साथियों को व्यवहार न्यायालय स्थित एसीजेएम 9 की अदालत में पेश किया था। कोर्ट ने ओसामा के एक साथी वसीम को छोड़ दिया क्योंकि उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं था जबकि ओसामा और उसके सहयोगी सलमान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में सीवान मंडल कारा भेज दिया था।जेल भेजे जाने के बाद ओसामा के वकील ने उसकी बेल के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी। कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बादओसामा नेजिला जज की अदालत में जमानत के लिए दूसरी बार याचिका दाखिल की थी लेकिन ओसामा की याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी थी।


इसके बाद 22 नवंबर को तीसरी बार ओसामा के वकील ने ओसामा की जमानत के लिए सीवान के व्यवहार न्यायालय स्थित एडीजे तीन नवेन्दु कुमार की अदालत में ओसामा शहाब की जमानत याचिका दाखिल की गई। ओसामा की जमानत याचिका पर कोर्ट ने बहस सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिसे आज सुनाया जाएगा। पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा पिछले 20 दिनों से सीवान की जेल में बंद हैं।


बता दें कि पूरा मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छपिया खुर्द बगीचा के पास स्थित 42 कट्ठा जमीन से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि सीवान नगर थाना क्षेत्र के बनिया टोली निवासी अजय कुमार का बेटा अभिषेक कुमार ने छपिया खुर्द स्थित अपनी पुस्तैनी जमीन को बेचने के लिए लक्ष्मीपुर निवासी अर्जुन यादव से एग्रीमेंट किया था। बीते दिनों अर्जुन यादव उक्त जमीन पर बाउंड्री का काम करा रहे थे, तभी 20 से 25 अज्ञात लोग वहां पहुंचे और बाउंड्री को जबरन तोड़ दिया था और धमकी दिया था। हमलावरों ने करीब 50 राउंड फायरिंग की थी। इस मामले में पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब का नाम चर्चा में आ गया था। पीड़ित अभिषेक कुमार की शिकायत पर हुसैनगंज थाने की पुलिस ने ओसामा के खिलाफ केस दर्ज किया था। इस मामले से जुड़ा एक ऑडियो भी वायरल हुआ था।