DELHI : राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. लोग पूरे उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं. सुबह से ही पोलिंग बूथ पर लोगों की लंबी लाइन लगी है. सुबह 9 बजे तक 4.90 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.
वहीं एक दूल्हा देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए शादी से पहले वोटिंग के लिए पोलिंग बूथ पहुंचा है. तेजी से दूल्हे का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वोट डालने आए दूल्हे ने बताया कि आज उनकी शादी है, और वे वोट डालने पोलिंग बूथ पर आए हैं. दूल्हे के साथ सभी बाराती भी वोट डालने पहुंचे, जो आकर्षण का केंद्र बना रहा.
शादी के जोड़े में सजे दुल्हे ने बताया कि उसकी होने वाली दुल्हन वैसे तो मयूर विहार की रहने वाली है, लेकिन वोट देने के लिए खासतौर पर बुराड़ी गई है. उन्होंने कहा कि देश के प्रति यह हमारा कर्तव्य है कि हम वोट दें. सभी को वोट डालना चाहिए, ताकि देश को एक अच्छा नेता मिल सके.