शादी से पहले प्रेमी के साथ भागी लड़की, सोना - चांदी के गहने और रुपये भी ले गई साथ

शादी से पहले प्रेमी के साथ भागी लड़की, सोना - चांदी के गहने और रुपये भी ले गई साथ

PATNA  : इश्क में लोग अंधे हो जाते हैं। वैसे तो यह बातें किसी फिल्म की डायलॉग सी लगती है, लेकिन यह बात बिहार की राजधानी पटना से सटे इलाके में सच साबित हुआ है। यहां एक लड़की अपनी पहले की प्रेमी से साथ फरार हो गई। इतना ही नहीं यह घर से रुपए, पैसे और जेवरात भी लेकर फरार हो गई है। 


मिली जानकारी के अनुसार, मसौढ़ी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की एक युवती अपनी शादी से महज दो सप्ताह पहले अपनी प्रेमी के साथ फरार गो गई। जिसके बाद अब युवती के पिता ने थाने पहुंचकर एक युवक के ऊपर अपनी बेटी को बहला -फुसलाकर शादी करने की नियत से अगवा करने का आरोप लगाया है। पिता का आरोप है कि, युवक के झांसे में आकर युवती घर से जाते समय डेढ़ लाख के गहने और तीन लाख रूपए समेत अन्य कीमती सामान भी अपने साथ ले गई है।


बताया जा रहा है कि, लड़की मसौढ़ी बाजार में शादी की खरीदारी करने की बात कहकर घर से निकली थी। देर रात तक उसके घर वापस नहीं लौटने पर स्वजनों ने खोजबीन शुरू की। इसी दौरान उन्हें पता चला कि वैशाली जिले के सदर हाजीपुर थाना के बैली गांव का मो इरशाद उनकी बेटी से हमेशा मोबाइल पर बातें करता रहता था। उसी युवक ने अपनी बातों के जाल में फंसाकर योजनाबद्ध तरीके से लड़की को अगवा कर लिया।


इधर, इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि, युवती की 2 फरवरी को शादी होनी थी। सभी घरवाले बेटी की शादी की तैयारियों में जुटे थे। इस संबंध में उसके पिता ने शनिवार को थाना में मो इरशाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 


आपको बताते चलें कि, इसके आलावा मसौढ़ी थाना के एक मोहल्ले में 16 साल की किशोरी को शादी की नीयत से अगवा करने का एक अन्य मामला प्रकाश में आया है। किशोरी किराए के एक मकान में रहकर पढाई कर रही थी। घटना बीते 17 जनवरी की सुबह की बताई जाती है। इस संबंध में अगवा किशोरी के भाई ने आरोपित युवक जहानाबाद जिला निवासी गौतम कुमार के खिलाफ शनिवार को थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। अगवा किशोरी धनरुआ थाना के एक गांव रहने वाली बताई जाती है। बताया जाता है कि किशोरी 17 जनवरी की सुबह बाजार जाने की बात कहकर अपने कमरे से निकली थी। देर शाम तक वह घर नहीं लौटी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।