1st Bihar Published by: Chandan Kumar Updated Tue, 27 Apr 2021 08:27:20 AM IST
- फ़ोटो
ARRAH: कोरोना महामारी के बीच शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन लोग हर्ष फायरिंग कर अपनी खुशियों का इजहार कर रहे हैं हालांकि इस दौरान कई घटनाएं भी सामने आ रही है जो खुशियों को गम में बदल रही है। बावजूद इसके लोग अब भी सचेत नहीं हो रहे है। आरा में भी हर्ष फायरिंग का एक मामला सामने आया है जहां शादी समारोह में हुए हर्ष फायरिंग में 18 साल के एक युवक को गोली लग गई। आनन-फानन में युवक को गंभीर हालत में प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। घटना चांदी थाना क्षेत्र के नरही गांव की है। बताया जाता है कि जब द्वार पुजाई की रस्म हो रही थी तभी एक शख्स ने फायरिंग कर दी और गोली युवक को जा लगी।