1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Sat, 19 Jun 2021 09:17:07 AM IST
- फ़ोटो
KAIMUR : जिले से इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है कुदरा थाना इलाके के सकरी में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि युवक एक शादी समारोह में शामिल होने गया था और इसी दौरान उसे गोली मार दी गई. गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.
युवक का नाम विवेक कुमार सिंह है और उसके पिता राजेश कुमार सिंह सरैया थाना इलाके के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि युवक एक बारात में भभुआ गया था और इसी दौरान उसके साथ यह हादसा हुआ. जिस वक्त युवक के को गोली लगी वहां उसके साथ दो अन्य लड़के थे. पुलिस इन दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.