PATNA: बिहार में कोरोना का कहर जारी है। संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। इसके बावजूद लोग शादी समारोह में बढ़चढ़ कर शामिल हो रहे हैं। जिन्हें बढ़ते कोराना संक्रमण की कोई परवाह नहीं है। ऐसे में इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है। हम बात कर रहे है पटना के बाढ़ अनुमंडल के बेलछी प्रखंड स्थित मनकौरा गांव की जहां शादी में शामिल होने की सजा लोग भुगत रहे हैं। दरअसल गांव में एक शादी समारोह का आयोजन था जिसमें कई लोग शामिल हुए थे। जाहिर सी बात है कि शादी समारोह होगा तो तरह तरह के पकवान भी होंगे। जिसे खाने के बाद लोगों की नींद उड़ गयी है। इस शादी में शामिल हुए लोगों में महिला और बच्चों समेत कुल 13 लोग कोरोना संक्रमित पाए गये है। एक साथ 13 लोगों के संक्रमित पाए जाने से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। वही आस पास के गांवों में लोग इसे लेकर दहशत में हैं।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके बाद गांव में ही मेडिकल टीम को बुलाया गय और लोगों की कोरोना जांच कराई गयी। जिसमें 13 लोग पॉजिटिव निकले। आज सोमवार को भी कई लोगों की जांच कराई जाएगी। गांव में संक्रमितों की तादाद अभी बढ़ने के आसार हैं। एक राहत की बात यह है कि किसी भी शख्स की तबीयत ज्यादा खराब नहीं है। कोरोना के मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। कोरोना पॉजिटिव पाए गये सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। सभी मरीजों को दवाई की किट भी दी गयी है। अधिकारियों ने गांव के सभी लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
कोरोना संक्रमण के बढ़ती रफ्तार के बीच सरकार ने शादी समारोह और श्राद्ध कर्म जैसे आयोजनों को लेकर गाइडलाइन बनाया है जिसमें 100 लोगों के ही शामिल होने की बात कही गयी है। लेकिन कुछ जगहों पर स्थितियां अलग देखने को मिल रही है। खासकर खासकर ग्रामीण इलाकों में लोगों को संक्रमण की जरा भी परवाह नहीं है। जिसका खामियाजा अन्य लोग भुगत रहे हैं। बेलछी के मनकौरा गांव में लोगों ने शादी समारोह में जमकर दावत का लुफ्त उठाया लेकिन यह पकवान कुछ लोगों को काफी महंगा पड़ गया। इस शादी में शामिल होने के बाद 13 लोग एक साथ बीमार हो गये जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इस बात की खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन की टीम गांव में पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों को सख्त हिदायत दी गई कि वे घर से बाहर ना निकलें और सरकार द्वारा बनाए गये गाइडलाइन का पालन करें।