PATNA: पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र में आयोजित शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग किये जाने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी पटना सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्वीटी सहरावत ने दी। कहा कि 12 तारीख की देर रात को सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग का एक वीडियो वायरल हुआ था।
वायरल वीडियो की जब जांच की गयी तब यह बात सामने आई की वायरल वीडियो पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र का है जहां शादी समारोह के दौरान युवक द्वारा वर्चस्व कायम करने को लेकर हथियार से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए फायरिंग कर रहे युवक की पहचान के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई।
जांच के दौरान पता चला कि फायरिंग कर रहे युवक का नाम सूरज राय है जो गोपालपुर का रहने वाला है पुलिस ने जब सूरज राय को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की तो पता चला कि हर्ष फायरिंग के दौरान इस्तेमाल किए गए हथियार को सूरज ने गोपालपुर के रहने वाले चंदन राय से लिया था। सूरज राय की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चंदन राय को भी गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से पुलिस ने एक कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
पटना सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्वीटी सहरावत ने सभी टेंट मालिकों और विवाह उत्सव हॉल के संचालकों से यह अपील की है कि अगर किसी उत्सव के दौरान हर्षफारिंग की घटना घटित होती है तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को देकर सौहार्दपूर्ण वातावरण को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में सहयोग करें अगर किसी भी घटना की जांच के दौरान यह बात संज्ञान में आता है कि टेंट मालिकों या विवाह भवन संचालकों ने जानबूझकर अपराध की किसी घटना को छुपाने का प्रयास किया है तो उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।