1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Mon, 07 Dec 2020 07:37:16 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना के कुख्यात रवि गोप को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. रवि गोप की गिरफ्तारी पटना पुलिस के साथ मिलकर एसटीएफ ने की है. पटना के दीघा इलाके के रहने वाले रवि गोप के ऊपर 50 हजार रुपए का इनाम था.
रवि गुप्ता की गिरफ्तारी फिल्मी स्टाइल में शादी के मंडप से हुई है. कुख्यात रवि गोप शादी करने जा रहा था, लेकिन मंडप के बदले वह हवालात पहुंच गया. बताया जा रहा है कि उसका तिलक हो चुका था और हल्दी की रस्म भी पूरी की जा चुकी थी लेकिन पुलिस को उसके ठिकाने का पता चल गया और एसटीएफ के साथ संयुक्त कार्यवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
रवि गोप हत्या के एक मामले में फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी पटना के अथमलगोला इलाके से की गई है. रवि गोप दीघा के रामजी चक इलाके का रहने वाला है और दीघा इलाके में इसका काफी दबदबा रहा है. लेकिन अब शादी के ठीक पहले पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद इसे जेल भेज दिया गया.