1st Bihar Published by: Updated Mon, 31 Aug 2020 07:46:29 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : फेसबुक पर गुजरात के अंकलेश्वर के रहने वाले हीरा कारोबारी की बेटी को पटना के कदमकुआं के लोहानीपुर के रहने वाले दिव्यांग चार्टर्ड अकाउंटेंट आकाश से दोस्ती हो गया. कुछ दिनों बाद दोनों ने मोबाइल नंबर एक्सचेंज किया और फिर दोनों के बीच प्यार हो गया.
दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं और फिर शादी करने का फैसला किया. पटना आने के लिए हीरा करोबारी की बेटी 27 अगस्त को घर से फरार हो गई और सीधे फ्लाइट लेकर पटना पहुंच गई. जहां आकाश के साथ 3 दिन तक रही और फिर दोनों रविवार को रामगुलाम चाैक के पास स्थित धर्मशाला मंदिर में शादी करने पहुंचे. शादी की रस्में चल रही थी, तभी मौके पर गुजरात पुलिस कदमकुआं पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गई और दोनों को पकड़ लिया. लड़की के परिजन भी साथ थे.
लड़की और उसके प्रेमी दाेनाें काे कदमकुंआ थाना ले जाया गया. फिर कागजी प्रक्रिया करने के बाद पुलिस दाेनाें काे रात में ही विमान से लेकर गुजरात चली गई. बताया जा रहा है कि अंकलेश्वर में लड़की के परिजनों ने आकाश पर भगाने का केस दर्ज कराया है. जिसके बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस परिजनों के साथ पटना पहुंची और दोनों को लेकर गुजरात चली गई.