BEGUSARAI : बेगूसराय में हत्या का एक सननीखेज मामला सामने आया है। शादी के लिए दुल्हन की तलाश में बेगूसराय पहुंचे युवक की हत्या उसके दोस्त ने ही कर दी और शव को भगवानपुर थाना क्षेत्र के चेरिया महड्डा ढाला के पास बूढ़ी गंडक नदी किनारे फेंककर मौके से फरार हो गया। बीते 17 फरवरी को युवक का शव बूढ़ी गंडक नदी के किनारे से पुलिस ने बरामद किया था। शनिवार की देर रात मृतक के परिजन बेगूसराय पहुंचे और शव के साथ यूपी के लिए रवाना हो गए।
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के अल्हैया नवाबगंज का रहने वाला 37 वर्षीय क्षत्रपाल मन में शादी का सपना संजोए बेगूसराय पहुंचा था लेकिन उसे क्या पता था कि दुल्हन की जगह उसे मौत नसीब होगी। शादी के लिए यूपी से बिहार पहुंचे क्षत्रपाल की हत्या से उसके परिजन सदमे में हैं। मृतक के परिजनों के मुताबिक क्षत्रपाल राजमिस्त्री का काम करता था। काम के दौरान उसकी दोस्ती बिहार के रहनेवाले मनोज से हो गई थी।
दोनों की दोस्ती इतनी प्रगाढ़ हो गई कि क्षत्रपाल अपने दोस्त मनोज की हर बात को मानने लगा। छत्रपाल ने जब मनोज से शादी करने की इच्छा जताई तो मनोज ने उसे भरोसा दिलाया कि वह उसकी शादी सुंदर लड़की से करा देगा। क्षत्रपाल शादी का सपना संजोए बीते 15 फरवरी को मनोज के साथ बेगूसराय चला आया। मनोज शादी कराने का झांसा देकर उसे उत्तर प्रदेश से भगवानपुर लेकर आया था। क्षत्रपाल शादी में खर्ज करने के लिए अपने साथ 25 हजार रूपए भी लेकर आया था। क्षत्रपाल के परिजनों को आरोपी मनोज के घर का पता मालूम नही है। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस आरोपी मनोज की तलाश में जुट गई है।
मृतक क्षत्रपाल के परिजनों को शक है कि आरोपी मनोज ने ही 25 हजार रूपए की लालच में क्षत्रपाल की बेरहमी से हत्या कर शव को चेरिया गांव के पास बूढ़ी गंडक बांध के किनारे फेंक दिया होगा। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। जिसके बाद परिजन क्षत्रपाल का शव लेकर यूपी के लिए रवाना हो गए। फिलहाल पुलिस ने हत्या के सभी बिंदुओं पर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है।